
पुनपुन प्रखंड सभागार में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रदीप सिंह ( अंचलाधिकारी पुनपुन सह सहायक समहार्ता, पटना ) को पूर्व जिला पार्षद सदस्य सह समाजसेवक नीरज पटेल के द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित करके स्नेह पूर्वक़ विदाई दी गई,, आपको बता दें कि प्रदीप सिंह काफी दिनों से पुनपुन में पदस्थापित थे और लोगों के बीच उनका व्यवहार इतना व्यक्तिगत हो गया था कि आज उन्हें विदाई देते वक्त पुनपुन वासियों के दिलों में स्नेह कि धारा फूट पड़ी ।

आज प्रदीप सिंह के विदाई के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे सैकड़ों की संख्या में पुनपुन वासियों के साथ साथ कई सम्मानित अथितिगण शामिल हुए ।




जिसमे पुनपुन के( BDO ) शैलेश सिंह, प्रमुख गुड़िया देवी , समाजसेवक संतोष भारती मुखिया लखनपार पंचायत नागा जी , मनीष कुमार, शैलेश पटेल जैसे गणमान्य लोग लोग मौजूद रहे ।।