
पटना : आज पटना के दरियापुर गोला स्थित मस्जिद के पास खुला SAFA PRINT LINE आपको बता दें कि कई तरह के अत्याधुनिक मशीनों के साथ इसकी शुरुआत की गई है

जहां हर तरह के प्रिंट ब्लैक और साइन बोर्ड तैयार किया जाता है

वही पत्रकारों से बात करते हुए SAFA PRINT LINE के प्रोपराइटर समीर ने बताया कि हमारे यहां कई तरह के नए टेक्नोलॉजी से फैंसी प्रिंटिंग बोर्ड तैयार किया जाता है जो मार्केट में बिल्कुल नया है

वहीं उन्होंने कहा कि हमारे यहां चार हाई टेक्नोलॉजी के मशीन लगाए गए हैं जो किसी भी साइज का बैनर फ्लेक्स प्रिंट करता है और सबसे बड़ी बात यह है कि हम मार्केट से काफी कम दरों पर काम करते हैं। ।