



आगामी 8 जनवरी को कोलकाता के दीघा में होने वाले कराटे एसोसिएशन चैंपियनशिप में अपना जौहर दिखाने के लिए कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चे पूरी तरह से तैयार है।कराटे चैंपियनशिप के लिए कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के लगभग 16 बच्चों को चयनित किया गया है, जिसमें 8 लड़कियां और 8 लड़के शामिल है ।



इस कड़ाके के ठंड में कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चों की मेहनत देखकर ऐसा लगता है कि बिहार के लिए यह बच्चे गोल्ड मेडल जरूर लाएंगे। वही कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के अमित रंजन ने कहा कि पिछली बार बच्चों से जो चुक रह गई थी उसे इस बार नहीं दो रहेंगे और बिहार के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे । वही कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव भोला कुमार थापा ने कहा कि हमारे बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में अपना परचम लहराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।।