आज बापू सभागार,ज्ञान भवन, एवं चिल्ड्रन पार्क, गांधी मैदान की कई गेट तक। रोड पर जीवन यापन कर रहे असहाय, दरिद्र नारायण की भोजन कराई गई। रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों द्वारा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि। नालंदा बिहार शरीफ जिले के समाजसेवी अविनाश शंकर ने कहा, राज्य में मानव सेवा के लिए युवाओं को इस तरीके की पहल उठानी चाहिए ताकि हमारी राज्य की भुखमरी व्यवस्था समाप्त हो। और जनकल्याण में युवाओं का श्रमिक योगदान हो। वही कार्यक्रम के संचालक (युवा समाजसेवी) योगीराज आर्यन गिरि ने कहा, जीना तो उसी का, जिसने यह राज जाना, है काम आदमी का आदमी के काम आना।। जय मानव! जय भारत! सेवा ही धर्म है!
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एवं सेवा की भाव से संस्था के कई सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति रही। रामेंद्र पांडे, सुनील यादव, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अविनाश कुमार, सोनू कुमार, पंचम कुमार, एवं कई युवा साथी मौजूद रहे।