पटना/मनेर : शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार के सभी थाना अपने-अपने क्षेत्र में जबरदस्त छापेमारी कर रही है,,इसी क्रम में मनेर थाना ने दोस्त नगर जिया भट्टा के उत्तर गंगा नदी के किनारे जबरदस्त छापेमारी करते हुए एक देसी शराब की भट्टी को नष्ट किया
तो वही मनेर थाना ने लगभग 150 लीटर देसी शराब नष्ट किया । साथ ही साथ लगभग 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। ।
राजेश कुमार की रिपोर्ट पटना। ।