पटना : शनिवार को जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना”। आज रोटी बैंक के सक्रिय सदस्य द्वारा सैकड़ों असहाय, रोड पर जीवन यापन कर रहे जरूरतमंदों को, दरिद्र नारायण का घूम घूम कर, बापू सभागार, ज्ञान भवन, एवं गांधी मैदान गोलार्ध, सेवा के भाव से भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा युवाओं को समाज में सेवा की भावना से इस तरीके की पहल अपने जन्मउत्सव पर करनी चाहिए। सक्रिय सदस्यों ने अपने कार्यों को सराहा ।
आज पैथोलॉजिस्ट एवं समाजसेवी युवा मनीष गिरि सक्रिय सदस्य रोटी बैंक के जन्मोत्सव की खुशी में सदस्यों ने आम जनमानस को सेवा करने का कार्य किया।जिसमें मनीष जी का 221 पैकेट खाना सहभागीता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मनीष गिरि ने कहा जन्मोत्सव पर दरिद्र नारायण की सेवा करना पुण्य की कार्य है। इस अवसर पर कमांडेड अभिषेक वर्मा, सुनील यादव, पंचम कुमार, जितेंद्र कुमार कृष्णेंद्र पांडे उपस्थित थे।