समस्तीपुर :- समस्तीपुर के कल्याणपुर में समर्थ नारी समर्थ भारत की बैठक जिलाध्यक्ष प्रिया चांदनी की अध्यक्षता में हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के रास्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य में बढ़ रही महिलाओं के ऊपर उत्पीड़न की घटना व महिला की समस्याओ को लेकर समर्थ नारी समर्थ भारत संवेदनशील है।महिलाओं की सुरक्षाऔर उनके समस्याओं के समाधान के लिये हर हाल में ततपर रहेगी।यह सच है कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये यह सरकार ततपर है,लेकिन महिला उत्पीड़न की घटना में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।पुलिस द्वारा जान बूझकर कर आरोपियों को बचाने में लगी रहती है।संगठन राज्य के ऐसे मामलों को एकत्रित कर रही है जल्द ही इस पर आंदोलन किया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रिया चांदनी ने कहा कि हम महिलाओं को अपने हक के साथ साथ समाज मे रह रही महिलाओं की समस्याओं और उनपर हो रहे उत्पीड़न की घटना पर नजर रखने की जरूरत है।महिलाओं की शान की रक्षा के लिये हम सभी महिलाओं को एक जूट रहने की जरूरत है।महिलाओं पर अत्याचार करने वालो को सबक सिखाना और कानून के सहारे उन्हें सजा दिलाने के लिये हम सब को आगे आने की जरूरत है।
बैठक में उपस्थित महिलाओं में नगीना देवी ,सोनी देवी, पिंकी, शोभा,अनुराधा,राधा,आशा,सविता, रीमा,संजू,अमिता, जुली,रीना, सुधा, शकुंतला, रमिता, साधना देवी प्रमुख थी।
राजेश कुमार की रिपोर्ट पटना