जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना के सक्रिय सदस्यों द्वारा लगभग 400+ से ज्यादा लोगों को गांधी मैदान के इर्द-गिर्द रोड पर जीवन यापन कर रहे, और असहाय, निर्धन, जरूरतमंदों को धूम घूम कर खोज खोज कर भोजन कराया गया।
कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा धन्य है। ऐसे मां के सपूत जिन्होंने अपने जन्मउत्सव पर सभी वर्ग को एक समभाव से सेवा करने का काम किया। बिहार संवेदक संघ के अध्यक्ष, जागो भारत एवं जिओ फाउंडेशन, कार्यकारिणी सचिव, भविष्य के बिहार के भाग्य विधाता, माननीय मुन्ना सिंह उर्फ शूयस कुमार एक तरफ अपने जन्म के महोत्सव पर बड़े घराने की लोगों को अपने हित मित्र कुटुंब और साथी को पार्टी दिए। दूसरी तरफ रोड पर जीवन यापन कर रहे असहाय ,जरूरतमंदों ,को सेवा करने का सामग्री उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिओ फाउंडेशन के मुख्य सचिव कुमारी रश्मि ने कहा, भूखे को भोजन देने का सेवा से बढ़कर जीवन में कोई बड़ा मानवता का कार्य नहीं। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मानवाधिकार परिषद के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, बाबू बलम गिरि ने कहा मेरा जीवन समर्पण हो जाए उन सहायकों सेवा करने में ,तो खुदको धन्य समझूंगा मानव जीवन में जन्म लेने का। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, आलोक वर्मा, दीपक कुमार युवाओं ने सेवा देने के कार्य किया।
राजेश कुमार की रिपोर्ट पटना