रेवाड़ी में फाल्गुन मेला कार्यक्रम के तहत , 1100 श्याम भक्तों का जत्था हाथो में ध्वजा निशान लेकर ढोल नंगाड़ों पर थिरकते हुए 32 किलोमीटर की यात्रा का सफर तय करते हुए मुरली मनोहर मंदिर से लेकर हुड़िया जैतपुर धाम तक के लिए रवाना हुए । जो हर साल इसी तरह से पिछले 18 सालों से किया जा रहा है l यात्रा में युवा समेत बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग हर उम्र के लोग शामिल हुए और उनमे यात्रा को लेकर सभी में भारी जोश दिखाई दिया। इतना ही नहीं, कार्यक्रम में बीजेपी व कांग्रेस पार्टियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। देर शाम मंदिर पहुंचने के बाद वहां पर भंडारा प्रसाद व रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है।