हाई टेंसन तार में करंट लगने से मजदूर की हुई मौत ,न प्रशाशन पहुँची, न एसडीओ ।
बता दे कि जगनपूरा स्थित एक मजदूर की मौत हो गयी ,बताया जा रहा है कि मौत विधुत करंट लगने से हुई है ,नवनिर्मित भवन में काम चल रहा था और हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी ,स्थानिए लोगो ने बताया कि मौत के 5 घंटे हो चुके है लेकिन प्रशाशन और एसडीओ का अभी तक कुछ अता पता ही नही है ,जब ये बात राजद नेता जेम्स कुमार यादव को पता चला तो वे तुरंत घटना वाली जगह पर पहुंचे ,और लोगो के साथ मिलकर मजदूर की मौत का मुआवजा मांगना शुरू किया ,उन्होंने कहा कि पहले भी यहाँ एक मजदूर की मौत हो चुकी है ,उन्होंने कहा कि जेई एसडीओ सबको बुलाया लेकिन अभी तक कोई नही पहुँचा ,सारे हाइटेंशन बिधुत तार में पलास्टिक का पाइप डाले हुए है ,भला ऐसे कौन करता है मौत तो होगी ही ,सारे मोटे मोटे तार ऐसे ही बिछे हुए हैं प्लास्टिक के पाइप में ,किसी को कोई मतलब नही है उन्हें मजदूर की चिंता ही नही है ,और न मुआबजे देने को तैयार है ,हमलोग तब से धरने पर बैठे हुए है ,मकान मालिक भी घर छोड़ कर भागा हुआ है ।
रिपोर्टर :- रोहित वर्मा,आदित्य रानावत