रेवाड़ी के मोहोल्ले कुतुबपुर का रहनेवाला 29 वर्षीय जयभगवान घर से खाना खाकर मजदूरी पर जा रहा था तो तेज रफ्तार में आ रही हरियाणा रोडवेज की एक बस ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ही चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है की जयभगवान नारनौल रोड पर किसी आरा मशीन पर मजदूरी करता था तथा उसके एक साल का एक बेटा है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया है । फिलहाल पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।