करनाल में अपनी मांगो को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के प्रदेशभर से हज़ारों अध्यापक रविवार को अपनी मांगों को लेकर सेक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड आयोजित रैली में पहुँचे l प्रदर्शनकारी अपनी कुछ मुख्य मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नज़र आये l रैली ख़तम होने के बाद सभी शिक्षक मॉडल टाउन में स्तीथ सी एम कैम्प ऑफिस पहुँचेl जहां पुलिस ने पहले बेरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद किया हुआ था l जब कई घंटो तक सभी अध्यापको की मांगों को अनसुना करा गया और उन्हें किसी भी तरह का आश्वाशन नहीं दिया गया तो वो मजबूरन बेरिकेट्स को हटाकर सी एम कैम्प ऑफिस की तरफ जाने लगे तभी पुलिस ने शिक्षकों के ऊपर पानी की बौछारें छोड़ी l