पटना बिहार पुलिस सेवा के 19 अधिकारी आईपीएस बने, यूपीएससी ने उनके प्रमोशन पर मुहर लगाई।।

पटना:बिहार पुलिस सेवा के 19 अधिकारी IPS अधिकारी बन गये हैं। UPSC ने उनके प्रमोशन की मंजूरी दे दी है। 7 अधिकारियों को 2016 से ही प्रमोशन मिली है तो 12 को 2017 से IPS में प्रोन्नति की मंजूरी मिली है.
इन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन

बिहार पुलिस सेवा के जिन 19 अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, उनकी सूची इस प्रकार है।
2016 से प्रमोशन पाने वाले अधिकारीयो के लिस्ट:
इसके साथ ही 12 अधिकारियों को 2017 से IPS बनाया गया है. उनकी सूची इस प्रकार है।
बिहार सरकार ने पहले ही इन अधिकारियों की प्रोन्नति को मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद इसे UPSC भेजा गया था. संघ लोक सेवा आयोग की मंजूरी के बाद ही IPS में प्रोन्नति होती है. UPSC ने भी आज प्रमोशन की मंजूरी देते हुए लिस्ट बिहार सरकार को भेज दी है। 2016 की अगर बात करें तो उसमें सबसे पहला नाम पटना के पूर्व ट्रैफिक एसपी तथा वर्तमान में बेगूसराय के बीएमपी के एस पी प्रांतोष दास का नाम है। वहीं इनमें से कई ASP अनुमंडल पुलिस अधिकारी(SDPO) के पद पर तैनात हैं। जैसे सुशांत कुमार सरोज पटना में SDPO के पद पर काम कर रहे हैं। प्रमोशन के बाद सरकार इन सबों का तबादला करने की तैयारी में है।
दीपक कुमार के साथ हैप्पी कुमार की रिपोर्ट PNI पटना।।