लोकेशन:-पटना/बिहार
नववर्ष आते जहां एक और प्रशासन अपनी पूरी मुस्तैदी पर होते हैं वही असामाजिक तत्व भी अपने पूरे उफान पर होते हैं ऐसे में राजधानी की पुलिस पूरी तत्परता से अलर्ट पर है। राज्य के सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया गया है की चाहे लाइन होटल हो ढाबा या कोई अन्य होटल ,जहाँ नववर्ष के पूर्व से ही पार्टी या असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखने को मिले वैसे सभी होटलों में राज्य के सभी थानेदारों को 31 दिसंबर की रात 9 से 12 बजे तक कड़ी निगरानी करने को कहा गया है ।
कार्य को गति देने के लिए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा खुद ही लाइन होटल और ढाबा पर जांच करने पहुंचे। दीदारगंज, फुलवारी शरीफ और बाईपास पर आधा दर्जन से अधिक होटलों की जांच की गई ।एसएसपी के साथ सिटी एसपी ,डीएसपी और संबंधित थानेदार भी मौजूद रहे। एसएसपी ने बताया कि सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि 31 दिसंबर की रात सभी चिन्हित होटलों में निगरानी की जाएगी। इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि कहीं कोई हुड़दंग ना हो साथ ही असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से कार्रवाई हो सके। जरूरत पड़ने पर संदिग्ध की पहचान कर उनसे पूछताछ भी की जाएगी ।दियारा क्षेत्र से लेकर हाइवे और सड़कों पर गति बढ़ाई गई है। पुलिस लाइन से अतिरिक्त जवान रात में सड़क गश्ती के लिए भेजे जाएंगे यहां तक की प्रशासन द्वारा पैदल गस्ती और साइकिल गश्ती टीम में भी जवानों की संख्या बढ़ाई गई है।
रिपोर्टर:-राजेश कुमार