राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में सीआरपीएफ के एक सीनियर अफसर की आत्महत्या से सनसनी फैल गई है. 35 साल के राकेश कुमार डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी थे. गुरुवार को उनकी लाश स्टाफ क्वार्टर में उनके घर के पंखे से झूलती मिली. पुलिस को मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस ने बताया कि कुमार की तैनाती तिलक नगर में सीआरपीएफ की 5वीं बटालियन में थी. वह वहीं स्टाफ क्वार्टर में अपनी पत्नी और छह साल के बच्चे के साथ बीते एक साल से रह रहे थे.
पत्नी और नौकरानी ने तोड़ा दरवाजा
गुरुवार सुबह रमेश अपने कमरे में थे. करीब 9:30 बजे जब उनकी पत्नी के कई बार दरवाजे पर दस्तक देने के बावजूद अंदर से कोई हरकत नहीं हुई तो उन्होंने घर में काम करने वाली नौकरानी की मदद से दरवाजा तोड़ा. दरवाजा खुलते ही उन्होंने देखा कि रमेश कुमार की लाश पंखे से लटक रही है. इसके बाद पड़ोस के लोगों ने चीख पुकार की और लोग इक्ट्ठा हुए. आनन फानन में कुमार को अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया, ‘सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों को शव सौंप दिया गया है. पुलिस ने उनका बयान भी ले लिया है. अधिकारी की पत्नी ने बताया कि कुमार हरियाणा के अंबाला के रहने वाले थे.’