डीडीसी के आश्वासन पर अखिल भारतीय किसान महासभा शाखा सोनपुर का धरना समाप्त
लोकशन:-सारण/सोनपुर
सोनपुर –सोनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर 4 दिनो से बैठे धरनार्थियों से उप प्रमुख श्याम बाबु राय व सोनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी वालदेव चौधरी ने धरना पर बैठे धरनार्थियों के नेतृत्वकर्ता हरेन्द्र राय व सोनपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय ,राजद युवा प्रदेश सचिव पंकज यादव से बातचीत की । बता दे कि इन धरनार्थियों से इनके दो दिन पूर्व सारण डीडीसी, सोनपुर अपर एसडीओ अनिता सिन्हा ने भी धरनार्थियों से बातचीत की थी ।
उनके आश्वासन व निर्देश पर , धरनार्थियों ने बीडीओ से अपने क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि यहां पर आवास योजना ,शौचालय प्रोत्साहन राशि ,वृद्धजन एवं अन्य पेंशन योजना के साथ-साथ कई तरह की समस्याओं मे भारी अनियमितता हो रही है साथ ही नल जल योजना के कार्यों में लापरवाही के कारण नल है तो जल नही, जल है तो जगह -जगह पर पाईप फूटने के कारण पानी बेतुकी बह रही हैं साथ ही टोपोलैण्ड की समस्याओं से एवं जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से लाभार्थियों को जमीन की खरीद बिक्री व आवास योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं । टोपोलैंड के कारण आवास योजना से हजारों लोग वंचित हो रहे हैं जिसके कारण गरीब तबके के लोग आवास योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं । सभी समस्याओं से अवगत होकर बीडीओ ने आश्वस्त किया कि उनके अधिकार क्षेत्र में जो कुछ भी है उसका किया जाएगा । इस बात पर सहमति जताते हुए धरनार्थियों ने अपना धरना समाप्त किया । इस मौके पर उपस्थित रहे –दिनेश राय मुखिया संध अध्यक्ष, जीवोधन निषाद ,आमोद राय उर्फ गोप जी, मनोज कुमार, बृजकिशोर शर्मा,अखिलेश राय,अमरनाथ राय,रामबालक राय के साथ अन्य लोग।