लोकेशन:-पटना/बिहार
पटना जीपीओ से एक नई शुरुआत की गई है जिसमें डाक विभाग द्वारा अब गया का प्रसिद्ध और स्वादिष्ट तिलकुट उपलब्ध कराया जाएगा। डाक विभाग अब गया का प्रसिद्ध तिलकुट लोगो को मुहैया करायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया की डाक विभाग अपने ग्राहकों को नई नई सुविधा देने में तैयार रहता है।इसी कड़ी में बिहार सरकार डाक परिमण्डल की महत्वाकांक्षी योजना 315 डाकघरों से मुहैया कराने जा रहा है।पटना के पांच डाकघरों में तिलकुट उपलब्ध कराया जाएगा।
रिपोर्टर:-राजेश कुमार