देश के लोगो की सबसे बडी समस्या है कि वो धागो , तबीजो व बाबाओं अंधविश्वासों में विश्वास करते है। देश में करोड़ से ज्यादा बाबा है जो अन्धविश्वस फैलाने का कार्य कर रहे हैं आज अपराधी व बाबा का गठजोड़ हैं जिससे देश की आबादी अन्धविशवास की ओर जा रही हैं l एसी ही एक खबर हरयाणा की है जहाँ अंधस का विशाल सत्संग समारोह का आयोजन किया गया l
रतिया रोड पर स्थित गोगा मेडी परिसर में पावन योगाअमृत संत्संग का आयोजन आधस के तत्वाधन में किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि दर्शनरत्न रावण ने सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी भारी संख्या में भागेदारी की। इसमें दर्शनरत्न रावण ने समाज मे फैली बुराइयों नशाखोरी, अशिक्षा, अन्धविश्वास पर प्रहार करते हुए कहा । उन्होंने इसके सन्दर्भ में महापुरुषों के जीवन के उदाहरण भी दिए। इस दौरान उन्होने राम रहीम पर कार्रवाई पर कहा कि अच्छी शुरूआत हो चुकी है आगे भी ऐसे लोगो पर कार्रवाई होनी चाहिए।
क्लिक कर : हमारी फेसबुक पेज को लाइक करें और लगातार खबरों के साथ जुड़े रहें..